करोड़ों की लागत से बनेगा अंग्रेजी बालक छात्रावास -भूमिपूजन संपन्न

रिपोर्ट संदीप श्रीवास
जनपद मुख्यालय मवई में स्वीकृत अंग्रेजी बालक छात्रावास के भवन की आधार शिला 8 जनवरी सोमवार को जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा प्रह्लाद मरकाम एवम स्थानीय जनपद सदस्य संजू बोरिया ने भूमि पूजन कर रखी लगभग 2 करोड़ 35 लाख रुपए के लागत से बनने वाले इस भवन सर्वसुविधायुक्त छात्रावास संचालित किया जाएगा जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा सोमवार भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा प्रह्लाद मरकाम , जनपद सदस्य संजू बोरिया , उपसरपंच सारसडोली राम रतन बोरिया , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवम ग्राम पंचायत मवई पंच मोहन साहू एवम लक्ष्मी कांत पाठक, संदीप श्रीवास , श्रवण धुर्वे चरण परते दीनू ,बिलगांव ग्राम कोटवार समेत ग्रामीण जन एवम निर्माण एजेंसी के कर्मचारी उपस्थित रहे_