राज्य स्तरीय मोगली उत्सव आयोजन 2023-24 बच्चों ने देखा टाइगर

रिपोर्ट राकेश मालवीय
सिवनी मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा माननीय आयुक्त मैडम श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवम् श्रीमती नीरजा गोरे वरिष्ठ कार्यालय प्रतिनिधि लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश की उपस्थिति में राज्य स्तरीय मोगली उत्सव का आयोजन जिला सिवनी में किया जा रहा है। माननीय कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में श्रीमती नीरजा गोरे मैडम नोडल एवम् जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एस कुमरे सिवनी श्री आर आर मेहता सहायक संचालक द्वारा हरी झंडी दिखा कर छात्रों को सफारी में भेजा गया ।छात्रों ने वन्य प्रदेश में भ्रमण करते हुए टाईगर को देखा।मार्गदर्शी शिक्षकों एवं मध्य प्रदेश के 50 जिले से मोगली उत्सव प्रतियोगिता में चयनित होकर पहुंचे कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग से एक-एक छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए।मोगली उत्सव में शासन के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं को तीन ग्रुप मोगली बघीरा एवं का में विभाजित किया गया इसमें प्रथम ग्रुप सफारी द्वितीय नेचर ट्रेल एवं तृतीय ग्रुप ट्रेंजरहंट एवम् हैबिटेट के लिए मार्गदर्शी शिक्षकों एवं सहजकर्ताओं के साथ वन विभाग पुलिस विभाग और शिक्षकों सहित वन्य प्रदेश में भ्रमण हेतु गया सफारी में गए हुए छात्र-छात्राओं द्वारा टाइगर देखा गया छात्र बहुत ही उत्साहित एवं प्रफुल्लित रहे छात्रों के लिए जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता जैसे रोचक कार्यक्रमों को समाहित किया गया ताकि छात्र-छात्राएं प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकें पर्यावरण में बढ़ रहे विभिन्न प्रकार की प्रदूषणों के कारण एवं निवारण पर मार्गदर्शन एवं जागरूकता के लिए आयोजन स्थल पर तीन दिवसीय पृथ्वी बचाओ प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रदूषणों के कारण एवं उनके निवारण पर विज्ञान शिक्षक श्री डॉ दिनेश गौतम द्वारा मार्गदर्शन दिया गया वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई छात्रों को सुबह 6:00 बजे सफारी नेचर ट्रेल ट्रजरहंट हैबिटेट के लिए अलग-अलग ग्रुपों में बस एवं सफारी गाड़ी में सुरक्षित बैठा ले जाया गया।