भाजपा के सोशल योेद्वाओं ने लोकसभा चुनाव का किया शंखनाद सोशल मीडिया विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

रिपोर्ट क्षेत्रपाल शर्मा
बैतूल । लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारीयां शुरू कर दी है। भाजपा के सोशल मीडिया विभाग की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है जहां सूचनाएं और कार्य तेजी से वायरल होेते है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वर्णिम कार्यकाल में देश की दिशा और दशा में अभूतपूर्व परिर्वतन हुआ है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर नियमित होने से हमें पिछले विधानसभा चुनाव में भारी सफलता मिली है। अब आगामी लोकसभा सभा चुनाव में इस सफलता को बरकरार रखते हुए हर बूथ पर 60 प्रतिशत वोट शेयर करना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए सोशल मीडिया पर अपने सामाजिक कार्यो के साथ साथ सरकार के जनकल्याणकारी, विकास के ऐजेंडे और विजन को भी साझा करते हुए इन दिनो जो नमो एप्प पर विकसित भारत ब्रांड एम्बेसेडर के जरीए युवाओं को जोडते हुए इन क्रियाकलापो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सांझा करने की जरूरत है। बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय सोशल मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने पदाधिकारीयों और सोशल मीडिया मंडल सदस्यो को सोशल मीडिया की लघु कार्यशाला में नमो एप्प, फेसबुक ,व्हाटएप्प , टवीटर और इंस्टाग्राम से जुडी बारिकीयों को सांझा करते हुए अपने फालोवर और रिच बढाने के नवाचारो से पदाधिकारीयों को अवगत कराया। लघु कार्यशाला को संबोधित करते हुए आई टी विभाग के जिला संयोजक अनिल खंडेलवार ने नमो एप्प पर सभी पदाधिकारीयों को विकसित भारत एप्प की लिंक जनरेट करने के साथ साथ कैसे डेश बोर्ड पर पदाधिकारी और कार्यकर्ता अच्छी रैंक पा सकते है कि जानकारी देते हुए अधिकतम लोगो को विकसित भारत एम्बेसेडर में पंजीयन करने की बात कही। बैठक का आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक जीवन बुवाडे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी पदाधिकारीयों की मेहनत रंग लाई है। अब लोकसभा के लिए सोशल मीडिया पर हम शंखनाद कर रहे है। आने वाले चुनाव में मेरी सरकार अच्छी सरकार मेरी सरकार भाजपा सरकार के संकल्प के साथ महा विजय की तैयारीयों में आज से हम सभी को जुट जाना है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष एवं सोशल मीडिया प्रभारी शंकरराव चढोकार, सोशल मीडिया संभाग सह संयोजक सुनील अग्रवाल मंचासीन थें। बैठक में सोशल मीडिया विभाग की जिला टोली, विधानसभा संयोजक, सह संयोजक, मंडल संयोजक ,सह संयोजक एवं मंडल सदस्य बडी संख्या में मौजूद रहे।