श्री महावीर व्यायाम शाला द्वारा राम भक्तों का किया स्वागत सत्कार

रिपोर्ट राकेश मालवीय सिवनी के श्री महावीर व्यायाम शाला सुभाष वार्ड में अमरावती महाराष्ट्र से पधारे राम भक्तों का स्वागत किया गया एवं उनका अतिथि सत्कार किया गया राकेश मालवीय प्रचार प्रसार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनाँक 9 जनवरी 23 से अमरावती महाराष्ट्र से साइकिल चला कर कुल 8यात्री अयोध्या धाम जाने के लिए। निकले जिनमे सर्वश्री मेजर राजेन्द्र सिंह बघेल,प्रदीप बाबू राव बढरे,हर्ष पाली,राजीव चौधरी, ठाकुर सूरज सिंह परिहार, दीपक पाली,दीपक दुबे , नरेश दुबे शामिल हैं ,11 तारीख को इन यात्रियों का अमरावती पांढुर्ना जाम साबरी,सौसर,छिंदवाड़ा होते हुए सिवनी आगमन हुआ, इन यात्रियों को श्री महावीर व्यायाम शाला सुभाष वार्ड सिवनी के स्वयंसेवक व पदाधिकारी यों द्वारा नगर सीमा में अभिनंदन किया गया , नगर अमरावती से पधारे इन रामभक्तों का संस्था प्रांगण में संस्था परिवार की ओर से संस्था पदाधिकारियों द्वारा शाल श्रीफल व फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष प्रसन्नचंद मालू ,सचिव हीरा लाल सोनी ,संरक्षक रामायणसनोडिया,वरिष्ठ स्वयंसेवक छिददी लाल श्रीवास, चंचल दास आहूजा,संचालक धीरज पाल, उपसंचालक अंकित मिश्रा, सोहनलाल सेन,सौरभ सोनी, जिम
प्रभारी अभिषेक सोनी, उमेश उइके, जिम्नास्टिक प्रभारी आकाश सोनी,मयंक सोनी, बुशु से दक्ष कुमार , आशीष अन्यउपस्थित अन्य स्वयं सेवकों में विनय शराफ, नंदकिशोर चौरासिया ,राजेश पाल, आयुष, राकेश नाविक, विनायक शर्मा , आशीष पाटिल पत्रकार राकेश मालवीय और सभी विधाओं के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। संस्था अध्यक्ष श्री मालू द्वारा अमरावती से पधारे रामभक्तों को संस्था से अवगत कराते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की गई, सचिव हीरा लाल सोनी ने राम से बड़ा राम का नाम की व्यख्या करते हुए राम नाम के सहारे अयोध्या तक यात्रा को समझाया ,वरिष्ठ स्वयंसेवक छिददलाल श्रीवास ने साइकल यात्रियों के हौसले को कविता के माध्यम से बधाई प्रेषित की उपसंचालक अंकित मिश्रा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का संचालन संस्था संचालक धीरज पाल द्वारा किया गया। यात्रीयों के भोजन पश्चात रात्रि विश्राम की व्यवस्था संस्था प्रांगण में ही की गई ,यात्रियों के ओढ़ने बिछाने की व्यवस्था श्री ओम सोलंकी द्वारा की गई थी, रात्रि विश्राम पश्चात आज सुबह श्री माता राजेश्वरी मंदिर दुर्गा चौक समिति द्वारा साइकिल यात्रीयों का स्वागत किया गया, मंदिर के पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ माता रानी से इन यात्रियों के लिए नारियल व माता की चुनरी भेंट कर मंगलमय यात्रा हेतु प्रार्थना कर सिवनी नगर से विदाई दी गई।