जिलाधिकारी के आदेश को माफियाओं द्वारा दिखाया जा रहा ठेंगा

रिपोर्ट सतीश
कछुआ सेंचुरी में खनन पर रोक का नहीं दिख रहा असर
जिगना, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के डगहर से खैरा व गोगांव गंगा घाट तक माफियाओं द्वारा अवैध भस्सी व बालू खनन रोक के बावजूद जारी है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कछुआ प्रजाति का पुनर्वास जिले में नये आदेश के तहत किया जा रहा है। खनन विभाग इस पर कोई कार्यवाही न करके खनन माफियाओं को खुलेआम खनन करने में बल दे रही है। यह काम रात दस बजे के बाद यंत्र द्वारा किया जाता है। खनन विभाग द्वारा खनन माफियाओं पर कोई शिकंजा नहीं लगा पा रही हैं। लगभग दो महीने से विभाग द्वारा अन देखा किया जा रहा है।और खनन माफियाओं द्वारा अवैध बालू व भस्सी खनन किया जा रहा है। बालू खनन माफियाओं का हौसला आलाधिकारी बुलंद कर रहे हैं। जब की जिलाधिकारी द्वारा खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। सार्वजनिक रुप से सूचना देने के बाद भी खनन कार्य जारी है।
खनन इंस्पेक्टर पुना राम ने जांच किया । क्षेत्र में खनन पट्टे अवैध रुप से किया जाना पाया गया। लेकिन उसके बावजूद डगहर से खैरा व गोगांव गंगा घाट तक खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है।
खनन माफियाओं को विभाग का कोई डर नहीं है। खनन विभाग आने के पहले माफियाओं को सुचना मिल जाती है और वह वहां से अपना अपना साधन लेकर निकल जाते हैं।जिससे खनन विभाग के अधिकारीयो के आने पर वहां कुछ नहीं रह जाता है। खनन विभाग के अधिकारी के पीछे मुड़ते ही फिर काम चालू हो जा रहा है ।
माफियाओं द्वारा मोटी बालु निकालने की वजह से अच्छी कीमत पर बेची जा रही है। अवैध खनन से राजस्व की क्षति हो रही है।