विधायक द्वारा लोकार्पण किया गया

रिपोर्ट विपिन जैन
सनावद / मीपस्थ ग्राम रुपखेड़ा में गुरुवार को गणगौर घाट पर एक लाख रु की लागत से नवस्थापित हाईमास्ट लैंप का लोकार्पण विधायक सचिन बिरला ने किया। विधायक ने ग्रामवासियों की मांग पर गणगौर घाट की सीढ़ियों के निर्माण हेतु विधायक निधि से सवा तीन लाख रु तथा कहार समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु पांच लाख रु प्रदान करने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ग्रामवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास के लिए संकल्पबद्ध है। विधायक ने गणगौर घाट स्थित मंदिर में माता जगदम्बा की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी भाग लिया और पूजन अर्चन कर क्षेत्र की सुख,शांति एवं समृद्धि की कामना की। ग्रामवासियों ने विधायक एवं उनके साथियों का भावभीना अभिनंदन किया।
ग्रामवासियों ने विधायक को ग्राम की बिजली,सड़क एवं अपशिष्ट जल की निकासी से जुड़ी समस्याएं बताई। विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्राम की सभी समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।