वीडियो कॉल स्कैम’ से हो जाएं सावधान! वरना हो सकते हैं ब्लैकमेलिंग का शिकार

रिपोर्ट सोनम यादव
साइबर ठग अब वीडियो कॉल के जरिये जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहे
ललितपुर। आजकल वाट्सएप और फेसबुक के जरिये वीडियो कॉल करके एक बहुत बड़ा स्कैम किया जा रहा है जहां आपको अनजाने नंबर से कॉल आता है और फिर आपकी फोटो या वीडियो को कैप्चर करके उसे मॉर्फ किया जाता है। और न्यूड फोटो या वीडियो में तब्दील किया जाता है। व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल करके झांसे में लेते हैं। कॉल रिसीव करते ही व्यक्ति के सामने होती है निर्वस्त्र महिला आपको वीडियो भेजकर उसे वायरल करने की धमकी दी जाती है, फिर पैसे ऐंठे जाते हैं। बदनामी होने से डर जाते हैं और ब्लैकमेलर को उनकी मांगी कीमत देने को मजबूर हो जाते हैं। ललितपुर में कई लोग ऐसे है जो इस स्कैम का शिकार हो रहे है। इसे तकनीकी भाषा में “ई-होरिंग” कहा जाता है। इसमें पोर्न वीडियो दिखाकर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है।सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर फेसबुक और वाट्सएप के जरिए न्यूड कॉल लोगों के लिए आफत बन रही है। साइबर फ्रॉड में शामिल इसे हथियार बनाकर ब्लैकमेलिंग और फ्रॉड का खेल कर रहे है। कुछ लोग इस झांसे में फंस कर ब्लैकमेलिंग के शिकार भी हुए हैं। लोग शर्म और इज्जत जाने के डर से केस भी दर्ज नहीं करना चाहते। जबकि ऐसे मामलों में पुलिस के पास शिकायत करनी चाहिए। साइबर फ्रॉड करने वालों ने लोगों को ब्लैकमेल करने का नया तरीका इजाद कर लिया है। अज्ञात वीडियो कॉल अटेंड करने पर आप भी सायबर फ्रॉड, ब्लैकमेलिंग का शिकार हो सकते हैं। ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बचे एक युवक ने बताया कि उनके फेसबुक रिक्वेस्ट आती है और मैसेज आता है की व्हटप्पस पर अज्ञात नंबर से वीडियो आता है इस दौरान लड़की न्यूड अवस्था में थी, स्क्रीन पर युवती सीधे अश्लील हरकतें करने लगी। इस दौरान युवती ने इनके साथ इसकी रिकॉर्डिंग कर ली। वाट्सएप पर भेजकर अश्लील वीडियो को प्रसारित करने की धमकी दे रुपये एंठने का प्रयास किया।
ठगी नया तरीका अपना रहे जालसाज
इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर आप एक्टिव हैं तो सावधान हो जाएं। अपनी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल पता आदि सार्वजनिक न करें। न ही अनजान नंबरों से आने वाले वाट्सएप सहित अन्य कॉल उठाए। अन्यथा, ऑनलाइन ठगी हो सकती है। इंटरनेट प्लेटफार्म पर वीडियो कॉल कनेक्ट होते ही अश्लील हरकत दिखा सामने वाले के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहे हैं। ब्लैकमेल करके लड़की मांग रही रुपये
नगर के एक मोहल्ले में रहने वाले पीड़ितों के अनुसार, उनके वाट्सएप पर अनजान नंबरों से कॉल आया। उन्होंने उठाया तो सामने स्क्रीन पर युवती सीधे अश्लील हरकतें करने लगी। इस दौरान युवती ने इनके साथ इसकी रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद वाट्सएप पर भेजकर अश्लील वीडियो को प्रसारित करने की धमकी दे रुपये एंठने का प्रयास किया।