22 जनवरी को भव्य बनाने हेतु छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं यूवा चेम्बर जिला मुंगेली कि व्यापरियो से अपील

रिपोर्ट – अरविन्द केशरवानी
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं यूवा चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्रीज जिला इकाई मुंगेली द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लगभग 500 वर्ष बाद अपनी* *जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित भव्य अति भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ विराजमान होंगे इस पल को यादगार बनाने हेतु मुंगेली वासियों एवं व्यापारी बन्धुओ से अपील करेगी कि आप सभी* *व्यापारी बंधुओ से अनुरोध है कि 22 जनवरी दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे श्री राम कीर्तन के साथ भगवान राम की सोभा* *यात्रा के साथ दीप वितरण किया जाएगा की राममय वातावरण में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना जीवन धन्य करें*।आप सभी व्यापारी बंधुओ से अनुरोध 22 जनवरी को अपने प्रतिष्ठान अपने घर में कम से कम पांच दीपक जलाकर इस स्वर्णिम एवं ऐतिहासिक बेला पर अपनी सहभागिता अवश्य दर्ज करावे*। स्थान हॉटल पुनीत मे दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ होंगी.