दतान परिक्षेत्र के ग्राम साराडीह में मनाया गया राजिम जयंती

रिपोर्ट पनमेश्वर साहू
पलारी :- दतान परिक्षेत्र साहू समाज के तत्वावधान में 21 जनवरी को ग्राम साराडीह में बड़े हर्षोल्लास के साथ राजिम भक्तिन माता जयंती भव्य रूप से मनाया गया। सर्वप्रथम राजिम भक्तिन-कर्मा छायाचित्र को पूजा अर्चना कर सभी समाजिक लोगों द्वारा कीर्तन मंडली के साथ माता राजिम के मूर्ति सजाकर कलश-शोभायात्रा यात्रा निकाल गया । गाँव के बस्तियों से गुजरते हुए सभा स्थल पर पहुचा। तत्पश्चात बाजार चौक में मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई,कार्यक्रम के अतिथि परिक्षेत्र अध्यक्ष गनपत लाल साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज दानवीर भामाशाह,संत माता कर्मा,राजिम भक्तिन माता जैसे संत शिरोमणि के वंशज है, साहू समाज हम सब के लिए प्रेरणादाई है,उन्होंने इस अवसर की सभी को बधाई दिया। साथ ही न्याय प्रकोष्ठ कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि सामाजिक बंधुओं को बधाई देते हुए कहा कि हम सबको आपसी मतभेद को भुलाकर समाज हित में काम करना है,उन्होंने कहा कि सदियों से चले आ रहे सामाजिक कुरीतियों को हमें दूर करना है,तथा समाज में माता बहनों का बराबर सम्मान देना है। उक्त अवसर पर महिला उपाध्यक्ष सावित्री साहू, सहसचिव नन्दलाल साहू, युवा प्रकोष्ठ रवि साहू, मन्नूलाल साहू,सरपंच लक्ष्मी बंजारे,दिलीप साहू,रामकिशुन साहू,खिलेश्वर साहू, उत्तम साहू,सेवती साहू,देवचरण साहू , ठाकुर राम साहू,बालमुकुंद साहू,रामाधार साहू,ईश्वरी साहू, श्याम साहू,दानीकुमार साहू,तेजराम साहू,लुकेश साहू,दुर्गेश साहू,गजेंद्र साहू,पीताम्बर साहू,हेमलाल साहू,लोकनाथ सही सहित सामाजिक बन्धु उपस्थित थे