डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की अधिकारिक यात्रा संपन्न लायंस क्लब सनावद सिटी के कार्यों का अवलोकन एवं सराहना की

रिपोर्ट विपिन जैन
सनावद-लायंस डिस्ट्रिक्ट के अनिवार्य प्रशासनिक कार्यांतर्गत
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा एवं रीजन चेयरपर्सन राजीव शर्मा की अधिकृत यात्रा सनावद क्लब में संपन्न हुई।डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला उषा शर्मा एवं जोन चेयरपर्सन प्रियंका गुजराती विशेष रूप से उपस्थित रहे।गवर्नर यश शर्मा ने अपने उद्बोधन में विभिन्न कार्यों पर अपनी विवेचना व्यक्त की एवं क्लब अध्यक्ष जाकिर हुसैन अमि, सचिव महेश बिरले,कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश रॉका,के एम लाड़ को इंटरनेशनल पिन एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। रीजन राजीव शर्मा एवं जोन चेयरमैन प्रियंका गुजराती ने भी संबोधित किया।
सचिव प्रतिवेदन महेश बिरले ने प्रस्तुत किया।
गवर्नर परिचय एवं स्वागत भाषण में अध्यक्ष जाकिर अमी ने कहा “बस तू मिरी आवाज़ से आवाज़ मिला दे
फिर देख इस शहर में क्या हो नहीं सकता” की तर्ज पर हमारे क्लब में एवं सनावद की गौरवशाली सामंजस्य परंपरा कायम है।
इस वर्ष गवर्नर ने लायंस के सेवा कार्यों एवं प्रशासनिक कार्यों में जो क्रांति उत्पन्न की है अपने कार्यकाल में जिस कुशलता से फेलोशिप एवं लायन वाद को अंजाम दे रहे हैं वो स्वर्णिम है और लायंस ध्येय का पर्याय बन चुका है।डिस्ट्रिक्ट के प्रोग्राम के तहत अन्य क्लब्स के साथ मिलकर सेवा कार्य किए गए।
सामाजिक उपादेयता एवं सरोकार वाले कार्य संपादित करने की कोशिश की है।और शेष बचे समय में भी अच्छे कार्य करने की कोशिश रहेगी।
कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले लगोगे तपाक से
ये नए मिजाज़ का शहर है,ज़रा फासले से मिला करो
को उलट दिया है
दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिए
को नकार कर हमने दिल से दिल मिलाने की कोशिश की है।
जरूरतमंद बालक की दवाई हेतु सहायता राशि दी गई।अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
साथ ही विभिन्न समितियों के कार्य हेतु शांतिलाल जैन,हेमलता राका,शारदा लाड़,अंगूर बाला जैन,यात्रा संयोजक उर्मिला जैन,पंकज जटाले,कमल पटेल,शिशिर देसाई,शिवानी मौर्य, शालिनी जटाले,जयश्री बिर्ले को एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट एवं राजेश वर्षा जैन, विशाल चौधरी,आशुतोष खेड़े को पिन प्रदान की। मुकेश जैन एवं डॉक्टर कमलेश चौधरी को दस वर्षीय इंटरनेशनल पिन से सम्मानित किया गया।ध्वज वंदन श्रेया चौधरी एवं संचालन डॉ. कमलेश चौधरी द्वारा किया गया।असिस्टेंट सेक्रेट्री अनिता जैन एवं लिओ क्लब सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।