गणतंत्र दिवस समारोह ग्राम खिसोरा

रिपोर्ट शिवकुमार कंडरा धमतरी
ग्राम खिसोरा मेप्रतिवर्ष के अनुसार इस भी ग्राम के ह्रदय स्थल गांधी चौक पर मुख्य कार्यक्रम झण्डा उत्तोलन गांव के युवा सरपंच श्री गिरेश कुमार साहू के करकमलों द्वारा किया गया उसी तरह सहकारी साख समिति का झंडा उत्तोलन श्री नारायण सिंह पटेल नवदुर्गा उत्सव समिति का झंडा उत्तोलन श्री सुभाष चन्द्र साहू के द्वारा किया गया सरपंच महोदय द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षक श्री नन्द कुमार साहू प्रधान पाठक का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया स्कूल के नौनिहालों छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया गांव के छोटे-छोटे बच्चों नवयुवक बड़े बुजुर्ग सभा स्थल पर अपनी उपस्थिति प्रदान किया सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूल के बच्चे द्वारा सामूहिक एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया सभा स्थल समारोह में मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार साहू जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मगरलोड अध्यक्षता श्री गिरेश कुमार साहू सरपंच खिसोरा विशिष्ट अतिथि श्री सर्वेश बाफना जनपद सदस्य मगरलोड श्री नारायण सिंह पटेल श्री मोहन रात्रे तुलस राम साहू तिलक राम पटेल शिव कुमार कंडरा सुभाष चंद्र साहू चन्दन बाफना अनिश खान राहुल साहू लोचन साहू रिखी राम एवं सभी प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्राम के प्रमुख नागरिक उपस्थित रह कर 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।