छिंदवाड़ा रेल खंड के अंतर्गत आने वाले जामबाड़ा रेल्वे स्टेशन पर स्थापना दिवस मनाया गया
*रिपोर्टर* कृष्णराव वागद्रे
आज आमला छिंदवाड़ा रेल खंड के अंतर्गत आने वाले जामबाड़ा रेल्वे स्टेशन पर स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर केक काटकर जुन्नरदेव के सी आई श्री श्यामजी धुर्वे ने रेलवे द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया ।
रेलवे द्वारा हर रेलवे स्टेशन पर यह कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया । और यात्रियों को हो रही अगर कोई परेशानी को सुना । ग्राम के गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
ग्राम सेमरिया खुर्द के धनराज सरिया पवन यादव जम्बदीखुर्द के कृष्णा राव के धुर्वे जी को बताया कि रात में इंदौर से आने और जाने वाली पेंचवली रेल गाड़ी को जामबाड़ा में दो मिनट का एस्टापेज दिया जाय जिससे भोपाल और इंदौर जाने के लिए किसानों और व्यापारियों को सुविधा उपलब्ध हो सके ।
इस अवसर पर राजेश चौहान चैन सिंह बघेल स्टेशन प्रबंधक श्री दीपक खातरकर जी सहायक स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार प्रकाश कुमार धाकड़ एस एन टी
श्रीमति सुजाता योगिता साहू पायस उमेन समस्त रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।
इस कार्यकम का उद्देश लोगो को जागरूक करना है।