सीहोर मे भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी जमीन एवं शासकीय रास्तो का नहीं होने दे रहे सीमांकन
रिपोर्टर -भगवान सिंह गुर्जर
श्यामपुर- यह मामला हैं सीहोर जिले की श्यामपुर तैसील का आवेदनकर्ता 31/05/2024 को आवेदन देने श्यामपुर तैसील कार्यालय पहुचे बहा जाकर उनहोंने तैसीलदार महोदय को आवेदन दिया और कहा की सर हमारे ग्राम पथरिया मे शासकीय रास्ता हैं जो कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर रखा हैं और बहा से आने जाने मे बो गाली गलोच करते हैं अतः आप से निवेदन हैं की रास्ते का अति शीघ्र वर्षा होने से पहले सीमांकन करवाने की कृपा करें! तैसीलदार महोदय ने आस्वाशन दिया की 2 से 3 दिनों मे सीमांकन करवा देंगे फिर चार दिन वाद आवेदक के पास फोन आया की कल आप के रास्ते का सीमांकन करने आ रहे हैं! दूसरे दिन जव आवेदक ने फ़ोन लगा कर पूछा तो बताया गया की आप के रास्ते का सीमांकन नहीं होगा अगर सीमांकन करवाना हैं तो मे बता रहा हु उस नेता से केहलवा दो आप का सीमांकन कर देंगे! नहीं तो हम मजबूर हैं जव तक बो हम से नहीं कहते हम नहीं कर पाएंगे फिर आवेदकगण नेता के पास भी पहुचे बहा से भी उने कोई अस्वसान नहीं मिला फिर बो sdm ऑफिस और कलेक्टर ऑफिस शीघ्र सीमांकन करवाने का आवेदन दे कर घर आ गये जिसका अभी तक कुछ नहीं हुआ हैं ऐसा ही बक्या उसी ग्राम मे एक किसान के साथ हुआ पटवारी मोके पर सीमांकन करने आया और सीमांकर करने ही बाला था की उस के पास फोन आगया की सीमांकन नहीं करना हैं ऊपर से फ़ोन आया हैं! पटबारी ने किसान से मना कर दिया की अव मे यह सीमांकन नहीं कर पाउँगा फिर किसान के अधिक अनुरोध पर सीमांकन तो कर दिया! बताया गया की किसान के साथ ऐसा दो बार हो चूका हैं