उपस्वास्थ केंद्र मोगावा में हुआ मलेरिया कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट प्रेम कुंडले
दबंग केसरी बड़वाह/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेडिया के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अरविंद कुशवाह के निर्देश पर उप स्वस्थ केंद्र मोगावा मे गुरुवार को मलेरिया कार्य शाला का आयोजन किया गया। जिसमे सभी ग्रामवासियों को मलेरिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई मलेरिया से बचाव,मलेरिया की रोकथाम,मलेरिया के लक्षण,मलेरिया का उपचार
के साथ साथ ऋतु परिवर्तन से होने वाली बीमारियों के बारे में ग्रामीण जनो को अवगत कराया गया एवम अपने आसपास साफ सफाई रखने ,सोते समय मच्छरदानी का उपयोग,नालियों में जला हुआ ऑयल डालना ,प्रत्येक सप्ताह में कूलर की साफ सफाई करना ,अपने घर एवम छत पर पानी जमाव न होने देना इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य -मुकेश साद
सरपंच महोदया – रमा बाई
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर योगेश दसौंधी,सेक्टर सुपरवाइजर ऋषभ राठौर ,ग्राम रोजगार सहायक,आगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,आशा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।