आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा एव पोषण ट्रैकर ऐप में एंट्री का प्रशिक्षण की बैठक

रिपोर्टर सुरेश सिंह प्रतिहार
दिनांक 13 जून 2024 को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्रीमती रत्ना शर्मा के मार्गदर्शन में बीआरसी भवन बड़ोद में
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा बैठक एवं पोषण ट्रैकर एप में की जाने वाली एंट्री का प्रशिक्षण दिया गया विभागीय कार्यों की ऑनलाइन एंट्री हितग्राहियों के आधार वेरिफिकेशन करने ऐप पर सत% आधार वेरिफिकेशन बच्चों के सही वजन दर्ज करने आंगनबाड़ी खोलने , साथ ही पोषण ट्रैकर एप मे टी एच आर की एंट्री एवं प्रतिदिन के नाश्ता भोजन की एंट्री करने व संपर्क एप पर मूलभूत सुविधाएं, गुगूल मैप पर आंगनबाड़ी केंद्र की मैपिंग करना आदि गतिविधियों को अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए, बैठक में सहायक संचालक श्रीमती रीना शर्मा एवं प्रभारी परियोजना अधिकारीएवं सेक्टर परिवेक्षक अनीता खांदल ,संतोष सोनरतिया,राजू चौहान एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नेहा गुर्जर समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही