पटवारियों की हड़ताल का एक माह पूरा, ग्रेडपे पर अड़े

सरकार ने कैबिनेट में मंजूर किया 3500 का अतिरिक्त भत्ता
*सिंगरौली* मध्यप्रदेश पटवारी संघ की प्रदेश ब्यापी हड़ताल के आज एक महीने पूरे हो गए है. प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में पटवारियों के 3500 अतिरिक्त भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. लेकिन पटवारी संघ ग्रेड पे बढ़ाने की मांग पर अड़ा हुआ है. पटवारी संघ ने कहा है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई है, इसलिए हड़ताल आगे भी जारी रहेंगी. जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को तहसील कार्यालय सिंगरौली बैढ़न के सामने हड़ताल के 30वे दिन भी जिले एवं प्रदेश के समस्त पटवारी धरना स्थल पर बैठे रहे. पटवारियों की क्रमिक भूख हड़ताल भी जारी रही. क्रमिक भूख हड़ताल के क्रम में आज सिंगरौली में धरना स्थल पर आम्मेद अहमद सिद्दीकी,वीरेंद्र गुप्ता,जय गंगे वैश्य व शर्मीला गौतम भूख हड़ताल पर रही. इसी बीच भोपाल से खबर आई की सरकार द्वारा पटवारियों को 3500 रूपए अतिरिक्त भत्ता देने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया गया है. पटवारियों ने बताया कि उनकी मूल मांग ग्रेड पे बढ़ाने की थी. सरकार द्वारा उस पर विचार करने में असमर्थता व्यक्त की गई है. ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने यह निर्णय लिया है कि हड़ताल आगे भी अनवरत जारी रहेगी.
इस मौके पर जिले भर के कई पटवारी मौजूद रहे. जिसमे प्रभाकर सिंह जिला अध्यक्ष, गोविन्द चौरसिया जिला महामंत्री , प्रदीप तिवारी, दिलीप सिंह, चंद्रभान रावत, छात्रमणि सिंह, कशिश दुबे,प्रदेश संगठन मंत्री जय गंगे बैश्य, अंजली सिंह, बुद्ध लाल पनिका,लक्ष्मण सिंह लक्ष्मण वैश्य,भूपेंद्र वैश्य,जितेंद्र मिश्रा, कुंदन सिंह, विष्णु वर्मा जिला उपाध्यक्ष, राज किशोर सिंह प्रदेश संगठन मंत्री एवं राहुल दास साकेत तहसील अध्यक्ष तहसील सिंगरौली समेत अन्य पटवारी मौजूद रहे.
जिले भर में धारा 144 लागू
जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अरुण परमार ने मंगलवार की शाम से जिले भर में धारा 144 निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. अब यह देखना होगा कि पटवारियों और अन्य कर्मचारी संघो की हड़ताल पर क्या असर पड़ता है.
आर एन पाण्डेय