विजयपुर जेल में हुआ कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण

दिनाँक 28.09.2023 को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एस.एन. बिंदल के निर्देशन में विजयपुर विकासखंड की अप जेल विजयपुर में बंदियों की स्वास्थ्य परिक्षण कर बुखार रोगियों की जांच की गई साथ ही मलेरिया नियंत्रण हेतु बी एम ओ डॉ राघवेंद्र कर्ण, डॉ धर्मेंद्र खरे, एम टी एस साहिब कुरैशी, एफ एच आई के ब्लॉक कोर्डिनेटर माखन माली ने अप जेल के बंदियों को डेंगू मलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक किया गया , साथ ही 1 बुखार के रोगि की जाँच की गई जिनको मलेरिया नहीं निकला सामान्य बुखार पाया गया जिनको उपचार दिया गया एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए बताया कि मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता हैं ये मच्छर साफ पानी में पनपते हैं इसलिए हमें अपने घर एवं घरों के बाहर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए हमारी जागरूकता से ही हम मलेरिया, डेंगू से बच सकते है तथा वेक्टर जनित रोगों की सतत निंगरानी रखने से बीमारियों से बचा जा सकता हैं
रिपोर्टर इरशाद पठान