हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर हर्ष और उल्लास के साथ निकाला गया जुलूस

पठारी। नगर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जामा मस्जिद से बाजार से होते हुए किले के सामने गढ़ी मोहल्ला पंचायत भवन से बस स्टैण्ड होते हुए गांधी चौक पर समापन हुआ जिसमें सभी धर्म के नागरिक शामिल हुए एवम भाईचारे के साथ मनाया गया जिसमे विधायक प्रतिनिधि अखिलेश पंथी, मुस्लिम त्योहार कमिटी के अध्यक्ष कल्लू राइन, पृथ्वी सिंह ठाकुर ,असलम अली ,जसवंत यादव,अख्तर अली, राजू रिछारिया ,युगल किशोर व्यास,लालू खान, लतीप राईन,मुरशिद कुरेशी,हबीब मंसूरी ,अनीश रंगरेज,इकबाल राईन, शहजाद पठान, गुफरान खान,इरफान काजी, एवम नगर के सभी नागरिक बंधु शामिल हुए एवम पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा
रिपोर्टर वीरेंद्र विश्वकर्मा