नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में शिक्षक पर एफआईआर
रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव
नरसिंहपुर जिले में गोटेगांव थाना क्षेत्र के हायर सेकेंडरी स्कूल में एक शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया। जिसके बाद अभिभावक शिक्षक के घर पिटाई का कारण जानने पंहुंचे तब छात्र और उसके पिता पर शिक्षक के परिजनों ने हमला कर दिया। शिकायत मिलने पर गोटेगांव थाने में शिक्षक और उनके परिजनों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
छोटी सी बात में शिक्षक ने बुरी तरह पीटा छात्र ने जब अपनी कक्षा की एक छात्रा से पूछा कि अमित दुबे शिक्षक कहां से आते हैं, तो छात्र ने बताया कि वे उनके गांव से हैं। यह बात शिक्षक को नापसंद आई, और उन्होंने छात्र से पूछा कि वे हमारे गांव से आते हैं या छात्र हमारे गांव से आता है। जब छात्र ने उत्तर में कहा कि शिक्षक उनके गांव से आते हैं, तो शिक्षक ने उसे बेरहमी से पीट डाला घर पहुंचकर छात्र ने अपने परिजन को घटना की जानकारी दी
घर पहुंचकर छात्र ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। तब उसकी मां ने पूरी घटना छात्र के पिता को बताई तब अभिभावक पिता शिक्षक अमित दुबे के घर जाकर स्थिति की जानकारी लेने पहुंचे, तो शिक्षक और उनके परिवार के लोगों ने अभिभावक पिता पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती है।
तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
गोटेगांव एसडीओपी भावना मरावी ने बताया की पुलिस ने छात्र और उसके पिता की शिकायत पर शिक्षक अमित दुबे और उनके परिवार के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है।