भाजपा मंडल सारणी कार्यालय में बूथ नंबर 54 में कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
रिपोर्ट राकेश नामदेव
सारणी/बैतुल—- दिनांक 2 सितंबर शाम 5:00 बजे से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा जी के भाजपा सदस्यता अभियान के शुभारंभ के साथ ही भाजपा मंडल सारणी में मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम के नेतृत्व में मंडल सदस्यता प्रभारी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे के अध्यक्षता में झुगी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रणजीत सिंह ,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्र नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार मंडल सदस्यता के सह प्रभारी रेवा शंकर मगर्दे,सुनंदा पाटिल ,विनय मदने ,योगेश बर्डे अजय साकरे ,गणेश महेशकी उपस्थिति में नरेन्द्र मोदी , जे पी नड्डा,गृहमंत्री ,अमित शाह एवं राजनाथ सिंह जी की उद्बोधन के साथ ही मंडल सदस्यता अभियान का शुभारंभ माननीय नरेंद्र मोदी के सदस्य बनने के साथ ही किया गया ।उसी के साथ भाजपा कार्यालय सारणी में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के अंतर्गत भाजपा के प्राथमिक सदस्य के लिए मोबाइल नंबर 8800 0020 24 मैं मिस कॉल कर लिंक से सदस्यता फॉर्म को भरकर सभी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। एवं इस अवसर पर अतिथियों ने सभी बूथ अध्यक्षों से एवं बूथ प्रभारी से अपील किया कि सभी लोग आज ही अपने-अपने बूथों पर कम से कम 10 सदस्य बनाकर इस सदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ सारणी मंडल में करें इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।