हिमांशी को मुस्लिम समुदाय द्वारा मिठाई खिलाकर और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी
रिपोर्टर दिनेश यादव
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम आलमगढ़ गांव की बेटी हिमांशी बिसोने ने नीट का एग्जाम क्वालीफाई कर लिया है उसे भोपाल कॉलेज में एमबीबीएस मैं प्रवेश मिल रहा है अब 5 साल बाद वहां डॉक्टर बनकर आएगी इसी बात को लेकर पूरे ग्रामीण क्षेत्र में खुशी का माहौल है आज हिमांशी को मुस्लिम समुदाय द्वारा मिठाई खिलाकर और पुष्प कुछ देकर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए दुआएं की
हमारे पत्रकार द्वारा हिमांशी से कुछ बात की और उनके पापा से भी बात की आपको बता दें कि हिमांशी के पापा एक शिक्षक है और उनकी मम्मी भी एक शिक्षिका है दादा मिश्रीलाल बिश्नोई एक रिटायर गांव कोटवार है एवं उनकी दादी रिटायर्ड आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हे आज उनका सपना पूरा हो गया उनकी पोती डॉक्टर बनने जा रही है बधाई देने वालों में शंकर ढाबा के संचालक मोहित आर उर्फ बटलू सेठ चिरापतला के कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष आशीष जायसवाल सहायक सचिव इरफान खान फिरोज खान सलमान खान विकास आर्य एस बी आइ जावेद खान सुनील बिसन पप्पू बिसोने