हिन्दू हिन्दू एक रहे भेदभाव को न सहे,समरसता से ही शक्तिवान समाज का निर्माण होगा–ज्योतिप्रिया शर्मा।
रिपोर्टर – सुनील पाटीदार
*मन्दसौर—सामाजिक समरसता से ही एक मजबूत संघठित समाज का निर्माण हो सकता है,,हिन्दू हिन्दू एक रहे भेदभाव को न सही ओर षड्यन्त्रों से बचकर रहे तभी भारत विश्व गुरु बनेगा और समाज के सामने आ रही चुनोतियो से निपटा जा सकेगा।। वर्तमान में लवजेहाद की समस्या बढ़ रही है लेकिन दुर्गावाहिनी भी निरन्तर प्रखण्ड खण्ड व ग्राम केंद्रों तक हिन्दू बहनो को जागरूक कर संघठन से जोड़ने का कार्य कर रही है समाज को अधिक से अधिक हिन्दू युवतियों को दुर्गावाहिनी से जोड़ना चाहिए ताकि हमारी बहने लवजेहाद के जाल से बची रहे उक्त वक्तव्य आज मन्दसौर जिले के दलौदा प्रखण्ड में विश्व हिन्दू परिषद के 60 वे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे दुर्गावाहिनी मालवा प्रान्त संयोजिका ज्योतिप्रिया जी शर्मा ने कहे।। कार्यक्रम में खाखी पंचायती अखाड़े के सन्तदास जी महाराज एवं गो कथा प्रवक्ता गोशरण जी महाराज ने भी गोहत्या,,मठ मन्दिरो एवं अन्य विषयों पर विचार रखे।। मंच साझा करते हुए विहिप जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह मंडलोई,,विहीप विभाग सम्पर्क प्रमुख प्रदीप चोधरी,, विहीप मन्दसौर जिलामंत्री हेमंत बुलचंदानी,,बजरंगदल जिला संयोजक अनिल धनगर,,दलौदा प्रखण्ड अध्यक्ष पुष्कर पाटीदार,,प्रखण्ड संयोजक गोलू केथवास सत्यनारायण राठौड़ बिहारी गोयल ,अजय पाल सिंह देवड़ा ,सूरज जी दीक्षित ,यशवंत पाटीदार, धर्मेंद्र कुमावत ,राधेश्याम दांगी, मनीष कुमावत ,उपस्थित थे।