ग्राम पंचायत लाबरिया ने भ्रष्टाचार के तोड़े सारे रिकॉर्ड
रिपोर्ट, नारायण मारू भट्ट साहब
सरदारपुर तहसील की मशहूर ग्राम पंचायत लाबरिया के बारे में यह वह पंचायत है जिसे एक समय में विकसित ग्राम पंचायत के रूप में जाना जाता था मगर समय ने ऐसा रख लिया कि विकसित ग्राम पंचायत भ्रष्टाचारी के हाथ चढ़ गई ना कहने वाला ना सुनने वाला
7 लाख की नाली का किया जा रहा निर्माण जिसके लिए 10 लाख रुपए के सीसी रोड को तोड़कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लाबरिया में लाबरिया दसाई मार्ग पर रोड के दोनों साइड नाली का निर्माण किया जा रहा है जिसमें बिना इंजीनियर के अनुमति से ठेकेदार के द्वारा मनमाने तरीके से नाली खुदाई की गई और नाली कि खुदाई होने के बाद नाली निर्माण का कार्य चालू किया गया कार्य की व पंचायत की पोल तो तब खुली जब यह भ्रष्टाचार ऊपर बैठे भगवान से नहीं देखा गया और लगातार बारिश हुई नाली निर्माण के होने के बाद पानी की निकासी नहीं होने के कारण पूर्व वर्ष 2020 में बने सीसी रोड को तोड़कर पानी का निकासी करने की कोशिश की जा रही है शासन की राशि का दुरुपयोग मनमाने तरीके से किया जा रहा है ना कोई कहने वाला ना कोई सुनने वाला अगर कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठना है या 181 पर शिकायत करता है तो संबंधित शिकायत करता को डराया धमकाया जाता है गुणवत्ता ही नाली का निर्माण किया जा रहा है जिसमें नीचे का माल 1 इंची से ज्यादा नहीं डाला गया और जहां नाली का निर्माण किया गया है वहां नाली की कोरे अभी से टूटने लगी है इसके साथ पीडब्ल्यूडी रोड के पास नाली का निर्माण किया गया रोड के पास होने के कारण जब कभी भी रोड का निर्माण होगा तब नाली को फिर तोड़ दिया जाएगा खुदाई की गई जो आने वाले समय में रोड के द्वारा वापस नाली की खुदाई कर दी जाएगी मन माने तरीके से कार्य किया गया जो गुणवत्ताहीन है और ग्राम पंचायत लाबरिया के भ्रष्टाचार को दर्शाता है ऐसे ही कई कारनामे मे पूर्व में भी ग्राम पंचायत लाबरिया के द्वारा किए गए हैं
*इनका कहना हे-*
पूर्व में भी कई घटिया निर्माण की शिकायत आई है मेरी जानकारी में आया है मैंने संबंधित अधिकारी से बात करी है तो अधिकारियों का कहना है कि हमे इसकी कोई जानकारी नहीं है कि काम कैसे चालू किया कहां किया अगर ऐसा हो रहा है तो उसकी संपूर्ण निर्माण की जांच कराई जाएगी ,, वर्तमान में जो नाली का निर्माण चल रहा है मैं मौके पर गया अभी हूं मौके पर मैंने निर्माण कार्य को देखा भी है तो,, क्योंकि शासन जो राशि डालता है वह जनता के हित के कार्य होना चाहिए ना कि उस राशि का दुरुपयोग होना चाहिए ,, और वर्तमान में जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं और निर्माण कार्य को भी देखा जा रहा है अगर कहीं घटिया निर्माण अगर होगा तो तुरंत आप लोगों को और संबद्ध अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी ,,
*ग्राम पंचायत लाबरिया के उपसरपंच नारायण मारू भट्ट साहब का-*