खराब पड़े हेड पंपों की कोई नहीं ले रहा सुध
रिपोर्टर वीरेंद्र विश्वकर्मा
पठारी/ समीपस्थ ग्राम पंचायत रामगढ़ के चार सरकारी हेड पंप जिनमे बाबई कल स्कूल ,बाबई में रामस्वरूप दादा के मकान के पास वाला हेड पंप, बाबई में सार्वजनिक चबूतरा पर लगा हेडपंप, रामगढ़ टपरा स्कूल के पास का हेड पंप 3 महीने से खराब पड़े हुए हैं। सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा पीएचई के आला अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारी हेड पंपों को सुधरवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं । ग्रामीणों को पानी की समस्या से रोजाना जूझना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच देवेंद्र सिंह का कहना है की पीएच विभाग को बार-बार कहने के बाद भी पाइपलाइन सहित सुधार हेतु अन्य सामग्री नहीं भेजी जा रही। जब इस संबंध में मैकेनिक संजय कुमार सोनी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि ना तो ठेकेदार द्वारा गाड़ी एवं मजदूर दिए जा रहे है ना ही विभाग द्वारा पाईप दिए जा रहे हैं कैसे काम हो। हम तो जाने को तैयार बैठे हैं। जब से संबंध में पीएचई विभाग के एसडीओ अमर दाहिया से बात करनी चाहिए तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
इनका कहना है
आप लोकेशन भेज दीजिए कल हेड पंपों को सुधरवाता हूं
संतोष साल्वे कार्यपालन यंत्री पीएचई विदिशा