शिक्षक शिरोमणि सम्मान से सम्मानित होंगे हरदा के शिक्षक योगेंद्र ठाकुर
रिपोर्ट अंकित तिल्लौरे
टिमरनी. भारत में प्राचीन काल से ही गुरु शिष्य परंपरा का बहुत अधिक महत्व रहा है। यहां गुरुओं को हमेशा से विशेष स्थान दिया गया है यहां तक कि उन्हें भगवान और माता- पिता से भी ऊपर माना गया हैं। समाज को सही दिशा दिखाने में शिक्षक की अहम भूमिका होती हैं वह देश के भावी नागरिकों अर्थात बच्चो के व्यक्तित्व सवारने के साथ साथ उन्हें शिक्षित भी करता है इसलिए शिक्षको द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित करने का दिन ही शिक्षक दिवस कहलाता है। ऐसे में शिक्षक दिवस भारत देश में कोई आम दिन नहीं रहा जाता है जिसके चलते शिक्षक दिवस भारत देश में विशेष महत्व का दिन बन जाता है इसी बीच शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य में किए गए श्रेष्ठ योगदान के लिए मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग के इटारसी में बिपिन जोशी स्मारक राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह -2024 का 40 वा आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ सन 1985 से श्री बालकृष्ण जोशी बिपिन की स्मृति में किया जाता है इस सम्मान का मुख्य आकर्षण पद प्रक्षालन होता है , इसी संबंध में हरदा जिले के शिक्षक श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर को शिक्षक शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया जाना है।उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार , विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति आकर्षण उत्पन्न करना तथा आम समाज में अंधविश्वास को दूर करने के लिए दिया जा रहा है ।