जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ मे बहिन संध्या शुक्ला एवं आशीष शुक्ला जी का दिनांक 3/10/23 को हो रहा है आगमन

तेंदूखेड़ा ====
धर्मसम्राट् युग चेतना पुरुष सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा विश्व शान्ति, जनकल्याण, समाजिक सद्भावना एवं धर्मरक्षार्थ, आत्मोत्थान हेतु दिनांक 15.03.1995 को भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन किया गया है, जिसका केन्द्रीय कार्यालय परम पूज्य सद्गुरुदेव जी द्वारा स्थाति पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में स्थित है। इस पावन पवित्र आश्रम स्थल में श्री दुर्गाचालीसा का अखण्ड पाठ परम पूज्य सद्गुरुदेव जी महाराज के संरक्षण एवं निर्देशन में उनके आशीर्वाद से दिनांक 15.04.1997 से अनवत अनन्तकाल के लिए सतत चल रहा है।
इसी क्रम में जन-जन के कल्याण हेतु भारतवर्ष के प्रत्येक प्रान्तों के जिलों, तहसीलों, ग्रामों व माँ भक्तों के घरों पर 24-24 घण्टे के श्री दुर्गाचालीसा के अखण्ड पाठ, पूज्य सद्गुरुदेव जी महाराज के आशीर्वाद व निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों द्वारा सतत् कराये जा रहे है। इसी कड़ी में ग्राम अमवाडी तहसील-वेन्दूखेड़ा, जिला दमोह (म.प्र.) में श्री दुर्गाचालीसा के 24 घण्टे के जिलास्तरीय अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में भगबती मानव कल्याण संग़ठन ने सभी जाति-धर्म-सम्प्रदाय की धर्मप्रेमी जनता से अपील की है की हम सादर आमंत्रित करते है। इस धार्मिक कार्यक्रम में शारीरिक शुद्धता एवं नशामुक्तरहकर ही भाग लें। आप सभी से अनुरोध है कि कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होकर अपने जीवन को सफल बनायें।
यह कार्यक्रम प्रारंभ दिनांक:- 02 अक्टूबर 2023 सोमवार दोपहर 02:00 बजे से होगा
ओर इसका समापन दिनांक:- 03 अक्टूबर 2023 मंगलवार दोपहर 02:00 बजे बजे होगा
समापन की बेला पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धाश्रमरत्न शक्तिस्वरूपा बहन संध्या दीदी जी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय मुख्यसचिव सिद्धाश्रमरत्न मा. आशीष शुक्ला जी (राजू भैया) का शुभ आगमन दिनांक-03 अक्टूबर 2023 मंगलवार को होगा।
इस दिव्य अनुष्ठान मे
नगर तेन्दूखेड़ा में (रोड शो) एवं नशामुक्ति जनजागरण रैली दिनांक- 03 अक्टूबर 2023 मंगलवार को सुबह 11:30 बजे से
कार्यक्रम स्थल
ग्राम अमवाही तक निकाली जाएगी इस कार्यक्रम के आयोजक
दीपचंद केवट ग्राम अमवाही निवासी है। कार्यक्रम मे हजारों भक्तो के लिए विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया है।
रिपोटर लक्ष्मण रैकवार