
भोपाल। अयोध्यानगर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर BA.LLB छात्र की हत्या के मामले का 10 दिन के भीतर पर्दाफाश कर तीनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार, एक्टिवा व अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में हत्या, लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल रह चुके हैं।
घटना का विवरण
6 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे फरियादी अनमोल दुबे अपने मित्र संस्कार बबेले (22 वर्ष, निवासी बीना, BA.LLB छात्र) के साथ पेट्रोल डलवाने मिनाल गेट क्रमांक 3 स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे थे। इस दौरान एक्टिवा पर सवार तीन बदमाशों ने पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर विवाद किया और संस्कार व अनमोल को गालियां देकर धमकाया। विवाद बढ़ने पर आरोपी संजय (परिवर्तित नाम) ने धारदार हथियार से संस्कार पर हमला किया। बचाने पहुंचे अनमोल पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। इस दौरान तीनों बदमाशों ने मिलकर संस्कार की बेरहमी से हत्या कर दी और एक्टिवा से फरार हो गए।
मामले में अयोध्यानगर थाना पुलिस ने तुरंत हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी और डीसीपी जोन-02 डॉ. संजय कुमार अग्रवाल ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एडीसीपी गौतम सोलंकी और एसीपी एम.पी. नगर मनीष भारद्वाज के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
पुलिस ने लगातार दबिश देकर आरोपियों का पीछा किया। फरारी के दौरान आरोपी बैरसिया, गंजबासोदा, ग्वालियर, भिंड और आगरा होते हुए फिर भोपाल लौटे। आखिरकार अयोध्यानगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को भोपाल और आसपास के क्षेत्रों से गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हथियार व एक्टिवा बरामद कर लिया।
जब्त सामग्री
01 लोहे की बड़ी छुरी
01 एक्टिवा
अन्य आपराधिक सामग्री
गिरफ्तार आरोपी
1. संजय (परिवर्तित नाम), उम्र 24 वर्ष, निवासी पूजा कॉलोनी करोंद, थाना निशातपुरा, भोपाल
शिक्षा: 8वीं
पूर्व में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज।
2. दिनेश (परिवर्तित नाम), उम्र 24 वर्ष, निवासी आदर्श अस्पताल के पीछे करोद, थाना निशातपुरा, भोपाल
शिक्षा: अनपढ
व्यवसाय: किराए का ऑटो चालक
पूर्व में चोरी, जुआ, सट्टा और आर्म्स एक्ट समेत 9 प्रकरण दर्ज।
3. सुभाष (परिवर्तित नाम), उम्र 25 वर्ष, निवासी करोंद, थाना निशातपुरा, भोपाल
शिक्षा: अनपढ़
व्यवसाय: मजदूरी
पूर्व में हत्या, आर्म्स एक्ट सहित 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि. विजय करचुली, उनि. सुदील देशमुख, उनि. जयवीर सिंह बघेल, सउनि. मनोज कछवाह, सउनि. मुश्ताक खान सहित 25 से अधिक पुलिसकर्मियों और तकनीकी सेल की टीम ने इस प्रकरण के खुलासे में सराहनीय भूमिका निभाई।
नोट – आरोपियों की पहचान गोपनीय रखने के उद्देश्य से उनके नाम परिवर्तित कर प्रस्तुत किए गए है









