वोटर सेल्फी प्वाइंट मतदाताओं को कर रहे जागरूक
दमोह। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय दमोह की स्वीप समिति द्वारा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु प्रति दिवस जिले भर में विभिन्न गतिविधियां, प्रतियोगिता एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मत का उपयोग करने के लिए अपील की जा रही है। यह समस्त कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम के मार्गदर्शन में सहायक स्वीप नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह डॉ. के. पी. अहिरवार द्वारा कराये जा रहे हैं।
इसी क्रम में दमोह नगरीय क्षेत्र के अधिक आवागमन एवं लोगो के ठहराव वाले चिन्हांकित पांच स्थानों जिनमे कलेक्टर परिसर के बाहर, किल्लाई नाका में एसबीआई ए. टी. एम. के पास, स्टेशन परिसर के पास तथा ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं कमला नेहरू शासकीय महिला महाविद्यालय दमोह में सेल्फी प्वाइंट लगाये गये है। जिनके माध्यम से महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले नव मतदाता, छात्र-छात्राओं सहित अन्य विद्यार्थी, अधिकारी एवं कर्मचारी भी जागरूक हो सकेंगे। जिले में होने वाली इन समस्त गतिविधियों में स्वीप समिति के सदस्य एन. एस. एस. जिला संगठक डॉ. जितेंद्र कुमार चौधरी, सिद्धार्थ जाउरकर एवं सौरभ खरे निरंतर अपनी सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं।
रिपोर्ट:आशीष दुबे