श्रीमद् भागवत कथा का समापन, शहर में निकली शोभायात्रा।

शाजापुर | शहर के विभिन्न मंदिरों में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन शुक्रवार को गया। शहर के वजीरपुरा स्थित गुरद्वारे, राधे कृष्ण मंदिर सहित अनेक मंदिरो में चल रही श्रीमद भागवत कथा का समापन शुक्रवार को विधिविधान के साथ हो गया। इस अवसर पर सभी मंदिरों के चल समारोह शहर के सोमवारिया बाजार, चौक बाजार, किला रोड सहित अनेक मार्गो से निकाला गया, इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन भजनों पर झूमते नजर आए। उल्लेखनीय है शाजापुर सहित मालवा में वर्षो से इस माह श्री मद भागवत कथा का आयोजन होता आया है।
रिपोर्टर, सचिन चौहान।