रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते, लोगों के घरों में भरा बरसात का पानी
रिपोर्ट पवन कुमार तिवारी
ठेंगहा, अमेठी (उत्तर प्रदेश) -संग्रामपुर ब्लॉक स्थित ठेंगहा ग्राम सभा में मिश्रौली रेलवे स्टेशन से लगभग 1km पर रेलवे पुलिया का निर्माण किया गया है जिसको ठेकेदारों द्वारा तीन-चार माह पहले बनाया गया थाl
आज तक उस पुलिया की शिफ्टिंग नहीं हो पाई जिसके कारण पानी का रास्ता बंद हो गया है, जिससे पूरे ग्राम सभा के लगभग 50 घरों में भरा हुआ है और वह पानी रेलवे लाइन की पुलिया के पास से होकर बड़े तालाब में निकल जाता था l
पुलिया का रास्ता बंद होने के बाद से पानी का भराव बना हुआ है लगभग पिछले 6, 7 घंटे से बारिश लगातार हो रही है, और मौसम विभाग के अनुसार आगे भी भारी बारिस की संभावना बताई गई है
लगभग 1 माह पहले भी ठेकेदारों और रेल विभाग के कुछ अधिकारियों से बात करने के बावजूद भी इसका कोई समाधान नहीं हुआl