छिंदवाड़ा में एकल अभियान का जिला स्तरीय खेलकूद एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न
रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
शिविर में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा बालक बालिकाओं और खिलाड़ियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दावों का वितरण भी किया गया
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) एकल अभियान अंचल छिंदवाड़ा भाग सतपूड़ा संभाग महाकौशल के द्वारा छिंदवाड़ा में खेलकूद कार्यक्रम विगत दिनांक 10 ,12 ,2023 को संत आसाराम गुरुकुल खेल मैदान में संपन्न हुआ जिसमें 12 (विकासखंड )संच के लगभग 450 बालक बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें खेल कबड्डी, कुश्ती, ऊंची कूद, लंबी कूद, 100, 200 ,400 मीटर दौड़ योग प्रशिक्षक खेलों का आयोजन किया गया एवं उपस्थित बालिका बालक खिलाड़ियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवा उपचार दिया गया इसमें चयनित विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को संभाग स्तर पर भेजने हेतु चयन किया गया। उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती दर्शना खट्टर डायरेक्टर संत श्री आसाराम गुरुकुल छिंदवाड़ा ,एवं मुख्य अतिथि-श्रीमान पुरन राजलानी जी डायरेक्टर लायंस आई हॉस्पिटल परासिया ,अंचल अध्यक्ष श्री लाल दास उइके जी कोषाध्यक्ष श्री भानु दास गोखे जी, संरक्षक -श्रीमान गोविंद चौरसिया जी जितेंद्र शाह, जी, श्रीमान आरएस वर्मा जी देशबंधु पत्रकार कार्यक्रम प्रभारी,श्रीमान डॉ दशरथ साहू जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि गण -डॉ सतीश साहू डायरेक्टर न्यू आयुष्मान हॉस्पिटल छिंदवाड़ा, डॉ मयंक साहू डायरेक्टर कृष्णा हॉस्पिटल छिंदवाड़ा डॉ ,राजेश राय डायरेक्टर कान्हा हॉस्पिटल छिंदवाड़ा ,श्रीमान कमलेश साहू जी ,श्रीमान रितेश पांडे जी,डॉक्टर राजकुमार चोरिया जिला अध्यक्ष उप सरपंच संघ छिंदवाड़ा,अंचल समिति के वरिष्ठ सदस्य गण एवं वरिष्ठ समाजसेवी गण- डॉ मीरा पराडकर, श्रीमती हर्षा बनोदे ,श्रीमती श्रद्धा जैन , श्रीमती वंदना विश्वकर्मा ,श्रीमती अनुष्का डेहरिया पत्रकार, श्रीमती सुनीता कथुरिया, श्रीमती भारती टांडेकर, डॉ राम आम गोरिया ,डॉक्टर अखिल सूर्यवंशी, डॉ चंदू भैया, राहुल वसूले सह मंत्री भारतीय किसान संघ, छत्रसाल राठौर प्रचार प्रमुख ,श्रीमान सुशील सिंह परिहार, रूपेश महोबे।
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण टीम एंबुलेंस सेवा – डॉ पीयूष वर्मा, निलेश डेहरिया नर्सिंग स्टाफ- मुस्कान यादव रानी चंद्रवंशी, मानसी पवार ,पूजा मालवी ,यामिनी यादव, एवं न्यू आयुष्मान हॉस्पिटल, श्री कृष्णा हॉस्पिटल एवं कान्हा हॉस्पिटल का योगदान रहा एकल अभियान के कार्यकर्ता गौतम यादव भाग प्रशिक्षण प्रमुख, राजकुमार डेहरिया कार्यालय प्रमुख भाग, राजकुमार वट्टी अंचल अभियान प्रमुख ,मनोज सोनी अंचल ग्राम स्वराज मंच योजना प्रमुख, संतराम यदुवंशी प्राथमिक शिक्षा प्रमुख,किरण कहांर अंचल व्यास तथा 12 संच प्रमुख 12 व्यास तथा 100 की संख्या में आचार्यों की उपस्थिति रही।