जैनी पंचायत मे सी सी सडक ना होने मेन रास्ते मे दलदल सरकार निरन्तर प्रयासरत लेकिन विभागीय अधिकारीयो की अनदेखी
रिपोर्ट नरेन्द्र सिंह मीणा
श्योपुर मध्यप्रदेश शासन प्रशासन निरन्तर प्रयासरत कर विकास कार्य कराने के लिए प्रेरित है लेकिन पंचायत गार्मीण विकास विभाग के अतंर्गत संमधित विभाग को करोडो रूपए विकास कार्य के लिए दिये जा रहै फिर भी गार्मीण क्षैत्र मे मैन रास्ते मे कच्ची सडक दलदल मे नजर आ रही है वही श्योपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जैनी मे मैने रास्ते मे ही सी सी सडक नही होने से आवागमन मे गार्मीण क्षैत्र के लोगो को परेशान होना पड रहा है श्योपुर विकासखण्ड के अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नही दिये जाने से पंचायत के जिम्मेदार बेखबर हो रहै है पंचायत सचिव सरपंच द्वारा मैन सडक क्यो नही बनाई गई कही ना कही विभागीय अधिकारीयो की अनदेखी भी हो सकती है विकास कार्य हो इसके लिए सरकार निरन्तर प्रयासरत है इसके लिए हर तरह से प्रचार प्रसार भी किया जाता है सरकार दावा करती है कि विकास कार्य हुए है लेकिन पंचायत के नुमाइंदे सरकार के दावो की पोल खोल रहै है पंचायत जैनी मैन रास्ते मे कच्ची सडक होने से लोगो को आवागमन मे परेशान होना पड रहा है