एक्सप्लोरिंग द साइंटिफिक एविडेंस ऑफ़ योगा एंड मेडिटेशन बियोंड द मैट” विषय पर ‘योग व ध्यान’ कार्यक्रम एसएमबी में हुआ आयोजन

रिपोर्ट दर्पण पालीवाल
राजस्थान, राजसमंद,नाथद्वारा।सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाथद्वारा में बुधवार महिला नीति प्रकोष्ठ एवं एन.सी.सी. के संयुक्त तत्वावधान में “एक्सप्लोरिंग द साइंटिफिक एविडेंस ऑफ़ योगा एंड मेडिटेशन बियोंड द मैट” विषय पर ‘योग व ध्यान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. विवेक शर्मा द्वारा किया गया | महिला नीति प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. विनीत श्रीवास्तव एवं एन.सी.सी. सी.टी.ओ. चार्मी लखारा ने मुख्य वक्ताओं का स्वागत ऊपरना ओढ़ा कर किया | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक लायन क्लब उदयपुर डिवाइन एवं आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष लायन हरीश बी. सिंह एवं सदस्य निदेशक लॉइन प्रो. सुनीता सिंह रहे | कार्यक्रम के तहत लायन हरीश सिंह ने एन.सी.सी. कैडेट एवं महाविद्याल के विद्यार्थियों को योग करवाने के साथ-साथ इसका जीवन मे महत्व बताया ओर लायन प्रो. सुनीता सिंह ने जीवन की सात परते कौन-कौनसी होती है, इससे अवगत करवाते हुए ध्यान करवाया | कार्यक्रम के दोहरान महिला नीति प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ.चेतना टिक्कीवाल, डॉ भावना श्रीमाली एवं डॉ. वंदना जोशी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन एन.सी.सी. कैडेट वंशिता पालीवाल और अंडर ऑफिसर डिम्पल कुंवर झाला ने किया | अंत मे सी. टी. ओ. चर्मी लखारा ने सभी का धन्यवाद यापन किया |