श्री नागराज जी का 43वां वार्षिक महोत्सव त्रिदिवसीय मेले के आयोजन के साथ होगा

रिपोर्ट विष्णु प्रसाद
दबंग केसरी न्यूज़ चौमहला
झालावाड़ गंगधार क्षेत्र के ग्राम पंचायत रावनगुराड़ी मे त्रिदिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा हैl व्यवस्थापक देवेंद्र जैन, रमेश चंद्र जैन, द्वारा बताया गयाl की हर्ष की भांति इस वर्ष भी नागराज जी का 43 वां वार्षिक महोत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा इसी क्रम में दिनांक 15 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 तक तीन दिवस मेले का आयोजन किया जाएगा l व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सभी ग्राम वासियों के सहयोग से होगा l आयोजन का आगाज गौरी सूत गणेश पूजन,विप्र वरण, जल यात्रा 16 दिसंबर को आवाहित देवताओं का पूजन हवन व 17 रविवार को पूर्णाहुति महा आरती कर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा ll