घाटी उतरते वक्त ट्रैक्टर ट्राली पलटी खाई चालक की मौत एक घायल

रिपोर्ट सुनील चोपड़ा
आलोट नगर के राम सिंह दरबार मार्ग पर शेरपुर खुर्द से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली दोपहर करीब 2:30 बजे पलटी खा गई है जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है और ट्रैक्टर पर सवार एक युवक घायल हो गया है l
जानकारी के अनुसार सांवलिया टेंट हाउस शेरपुर खुर्द का टेंट का सामान लेकर ट्रैक्टर चालक समरथ सूर्यवंशी साथी बद्रीलाल के साथ आलोट आ रहा था तभी सरस्वती स्कूल के पास घाटी पर ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक पलटी खा गई जिसमें चालक समरथ पिता राधेश्याम सूर्यवंशी उम्र 23 निवासी शेरपुर खुर्द ट्रैक्टर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है वही ट्रैक्टर में सवार बालेश्वर पिता शंकर लाल उम्र 18 वर्ष घायल हो गया है l रहागीरों ने उन्हें शासकीय चिकित्सालय आलोट भेजा मौके पर पुलिस भी पहुंची चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया वहीं बालेश्वर को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है l पुलिस ने मर्ग कायम किया है पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है