विधायक इंद्र साव कनौजिया जायसवाल समाज की एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन मे हुए सम्मिलित
रिपोर्टर संतोष कुमार यदु
सामाजिक माताएं एवं बहनों व ग्रामीणों के द्वारा मुख्य अतिथि का किया गया भव्य स्वागत
रायपुर दबंग केसरी : बलौदा बाजार पासीद- बलौदा बाजार जिला क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़े पासीद में प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र जायसवाल के नेतृत्व में दिनांक-19 अक्टूबर दिन शनिवार को शाम 5:00 बजे कन्नौजिया जायसवाल समाज की एक दिवसीय, अर्धवार्षिक अधिवेशन रखा गया था। सर्वप्रथम सहस्त्रबाहु भगवान और बहादुर कलारीन दाई की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर, पुष्पमाला अर्पित करने के तत्पश्चात, महामाया मंदिर से मांदर- झांझ -मंजीरा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। आपको बता दें कि मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए विधायक इंद्र साव के द्वारा सहस्त्रबाहु भगवान और बहादुर कलारीन दाई की छांयाचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर आरती किया गया। प्रदेश अध्यक्ष-सत्येंद्र जायसवाल के द्वारा विधायक इंद्र साव का टीका लगाकर पुष्पमाला से स्वागत किया गया। साथ ही साथ ग्राम बड़े पासीद की उपसरपंच योगेश्वरी जायसवाल व माताएं- बहनों ने भी स्वागत किया। इंद्र साव जो की बहुत ही सरल सहज स्वभाव के हैं विधायक इंद्र साव ने समाज के विकास के लिए उद्बोधन में माताएं एवं बहनों को भी साथ में लेकर चलने को कहा, जिससे समाज में शिक्षा का भी विकास हो सके। विधायक ने एक महत्वपूर्ण बात और बताए की युवा पीढ़ी को समाज के विकास के लिए बुजुर्गों को साथ में लेकर चलना चाहिए, जिससे उनका तजुर्बा मिल सके। मीडिया के सवाल करने पर विधायक इंद्र साव ने कहा कि मैं अंतर जाति विवाह के सख्त खिलाफ हूं। उसके बाद कनौजिया जायसवाल समाज के लिए विधायक इंद्र साव ने सामाजिक जायसवाल भवन के लिए घोषणा किया। समाज के सभी भाई- बहन वह माताएं- बहनों के द्वारा विधायक इंद्र साव को दिल से आभार व्यक्त किया।
*समाज में फैसला के लिए एक ऐसा आवेदन आया था जो की चौंका देने वाला था।* आवेदन कर्ता आलोक जायसवाल मूकबधिर था जो की अंतर जाति विवाह करके आया था और समाज में मिलाने के लिए आवेदन दिया था। गजब की बात यह है कि दोनों मुख बधिर थे और पढ़े लिखे थे। लड़का आलोक कंप्यूटर ऑपरेटर था, लड़की अंजुला पटेल भी कार्यरत थी। समाज के कार्यकारिणी सदस्यों को निर्णय लेने में थोड़ा तकलीफ सा लगा, क्योंकि दोनों बोल और सुन नहीं सकते थे, फिर समाज के कार्यकारिणी ने अपनी सूझबूझ से निर्णय को समाज गंगा पर छोड़ दिया, समाज गंगा ने दोनों आलोक और अंजुला को समाज में मिलाने के लिए पूर्ण समर्थन कर, समाज में मिलाने के लिए स्वीकृति दे दिया। आलोक जायसवाल और अंजुला जायसवाल ने स्वेच्छा भोज देकर समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाज का मुख्य उद्देश्य होता है कि सामाजिक एकता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए।
समाज के सदस्यों को एक मंच पर लाने के लिए।
सामाजिक मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा करने के लिए।
समाज के विकास और प्रगति के लिए योजनाएं बनाने के लिए।
समाज के सदस्यों को जागरूक करने के लिए।
समाज के परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए।
समाज के युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें समाज सेवा से जोड़ने के लिए।
यह अधिवेशन समाज के सदस्यों को एक साथ लाने और समाज के हित में काम करने का एक कौशल प्रदान करता है।
अर्धवार्षिक होने के कारण से महत्वपूर्ण विचार विमर्श के चलते, सामाजिक विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होता है।
जिसमें पदाधिकारी गण -प्रदेश अध्यक्ष- सत्येंद्र जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता-रामाधार जायसवाल, उपाध्यक्ष-मनसाराम जायसवाल, कोषाध्यक्ष-सुखदेव जायसवाल, अंकेक्षण -त्रियोगी नारायण, सचिव -शिव कुमार जायसवाल, सह सचिव- दशरथ जायसवाल, जिलाध्यक्ष (बिलासपुर)-मालिक राम जायसवाल, जिलाध्यक्ष (जांजगीर-चांपा)- देव कुमार जायसवाल, जिलाध्यक्ष (बलौदा बाजार)- टीकाराम जायसवाल, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ-रामगोपाल जायसवाल, अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष- धीरेंद्र जायसवाल, मीडिया प्रभारी-राकेश जायसवाल, मनीराम धनीराम आदि ग्रामीण जन व स्वजातीय बंधु उपस्थित थे, जिसमें ग्रामीणों का मुख्य श्रमदान रहा है।