थाना प्रभारी प्रवीण जाट ने पटाखा बाजार का निरीक्षण किया
रिपोर्टर अरुण सिलावट
सुठालिया । नगर में दीपावली को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। सोमवार से पटाखा बाजार भी शुरू हो गया है। उत्सव पीलाखाल मैदान में पटाखों की दुकानें लगवाई गई हैं। सुठालिया के लिए प्रशासन की ओर से लगभग 60 लाइसेंस जारी किए गए हैं, इनमें अब तक 45 लोगों ने दुकानें लगाई हैं। सोमवार दोपहर मे थाना प्रभारी प्रवीण जाट ने पुलिस जवानो के साथ पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया है।
थाना प्रभारी ने नियमों से दुकान संचालित करने के निर्देश दिए। दुकानों के ऊपर छांव के लिए लोहे की चादर लगवाने, मैदान में रेत पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने कहा लाइसेंस के दौरान प्रशासन से गाइड लाइन तय की गई है। उसके अनुरूप दुकान में संसाधन रखें। लाइसेंस में जो दुकान का स्थल जारी किया है, इसके अलावा अन्य जगह पर अगर पटाखा बेचने की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।