धार्मिक नगरी वृंदावन में देपालपुर के पंडित श्री व्यास करेंगे श्रीमद भागवत कथा

रिपोर्ट अंकित भोला परमार
देपालपुर | उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वृंदावन में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भव्य भागवत कथा का आयोजन होगा। भागवत आचार्य श्री पंडित गौरव व्यास देपालपुर वाले व्यास पीठ पर विराजित होकर भगवान राधा कृष्ण प्रभु की दिव्य लीलाओं का गुणगान करेंगे। श्री चंद्रमोलेश्वर महादेव भक्त परिवार देपालपुर की ओर से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। सात दिवसीय कथा का शुभारंभ विशाल कलश शोभायात्रा से होगा।पंडित व्यास ने बताया की कथा का समय दोपहर 12 से 3 बजे तक होगा कथा की पूर्ण आहुति के बाद सभी भक्तों को नए साल के उपलक्ष में 1 जनवरी को सामूहिक गिरिराज जी की परिक्रमा का आयोजन होगा।