विधायक ग्रेवाल ने गुमानपुरा मे विधायक निधी से निर्मीत मांगलिक भवन का लोकार्पण किया

रिपोट राजेश यादव
सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी मर्तबा विधायक निर्वाचित होने के बाद विधायक प्रताप ग्रेवाल निरंतर ग्रामीण क्षेत्र मे पहुच रहे है। शनिवार को ग्राम गुमानपुरा मे विधायक निधी से 10 लाख की लागत से श्रीराम मंदिर परिसर मे निर्मीत मांगलिक भवन का विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा कांग्रेस पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओ, मंदिर संचालन समिति के सदस्यो की उपस्थिति मे लोकार्पण किया। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास की सदैव मैरा लक्ष्य है क्षेत्र की जनता ने तीसरी मर्तबा मेरे ऊपर विश्वास किया है उस विश्वास पर सदैव खरा उतरूंगा। लोकार्पण कार्यक्रम मे ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, सरपंच पुनमचन्द्र वास्केल, पूर्व सरपंच भारत सिंगार, लक्ष्मणसिंह राठौर, नारायणसिंह पंवार, नारायण चैधरी, मन्नालाल चैधरी, नन्दाजी वकील, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र मोलवा, युवक कांग्रेस जिला महासचिव राकेश मोलवा, दिनेश चैधरी पिपरनी, तेजाजी मोलवा, भमरसिंह तडवी, जुवानसिंह वसुनिया आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।