अतिक्रमण हटाने में अधिकारी कर रहे हीलाहवाली,यहां प्रशासन को अवगत के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण

रिपोर्ट -विष्णु प्रसाद
दबंग केसरी चौमहला
गंगधार उपखंड क्षेत्र के गांव पुवार खेड़ी मे मंदिर की जगह से अतिक्रमण हटाने से अधिकारी कर रहे हीलाहवाली! जानकारी के अनुसार गांव पुआर खेड़ी के मेन रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर कई सालों से बना हुआ है जिसका जीर्णोद्धार ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है! हनुमान मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर हरियाणा निवासी प्रेम पाल भाई विनोद कुमार हाल मुकाम पुआर खेड़ी के द्वारा हनुमान मंदिर की निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि 09 दिसंबर शनिवार को हमने प्रशासन को अवगत करवा दिया था उसके बाद भीं मंदिर से अतिक्रमण नहीं हटा! ग्रामीण कई बार अधिकारी व पुलिस थाने में ज्ञापन व रिपोर्ट दे चुके ! बावजूद अतिक्रमणकारी डटे हुए हैं वही,अधिकारी कार्रवाई के नाम पर हीलाहवाली कर रहे है। इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ! अतिक्रमणकर्ता प्रेमपाल व ग्रामीणों के बीच में आपसी विवाद बढ़ता जा रहा है !!