दिव्य संतान प्रकल्प…. हिंदू आध्यात्मिक सेवा मेला 1 दिसंबर से।
रिपोर्ट राकेश पाटीदार ✍️
दबंग केसरी न्यूज़ देपालपुर मप्र
बेहतर राष्ट्र समाज निर्माण के लिए गर्भावस्था से ही नई पीढ़ी में संस्कार की नींव डालना होगी—पं. योगेंद्र महंत
धर्म, अध्यात्म और संस्कृति भारतीय तटस्थता का आधार
1 दिसंबर को ऐतिहासिक 5000 गर्भवती 21000 महिलाओं का समागम
राष्ट्र एवं समाज में हमेशा नई पीढ़ी को अग्रसर रखने के लिए उन्हें बचपन से नहीं गर्भ से संस्कार देने की आवश्यकता है सनातन संस्कृति में यह हजारों वर्ष पहले कहा गया था हम भौतिक सुख सुविधा और आज के दौर में से भूला बैठे हैं जो हमारी परेशानी का कारण है कि बच्चे हमारी बात नहीं मानते आदि। हमें फिर से गर्भावस्था के पहले और इसके बाद संस्कार के क्रम को सुधारना होगा ताकि हम नई पीढ़ी को सशक्त समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर भविष्य दे सके यह विचार दिव्य संतान प्रकल्प मातृत्व सम्मान समारोह कार्यक्रम के संयोजक पं. योगेंद्र महंत (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश सरकार ,राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण समाज संघ) में सोमवार को देपालपुर के जनपद भवन सभागृह में समाजसेवी प्रबुद्ध जनों और मातृ शक्तियों के बीच व्यक्त किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह पवार ने की,कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल गर्ग, डॉक्टर जगदीश जोशी ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से गर्भावस्था से पहले और उसके बाद नियम संयम आहार विहार की विस्तृत जानकारी दी ।डॉ अनिल गर्ग ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान पहले महीने से लेकर 9वे महीने तक विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, इसमें माता पिता और परिवार सभी दायित्व हमारे संस्कार में दिए गए हे, इस अवसर पर अनिता जोशी भी उपस्थित रही। अतिथितो का स्वागत सुरेश पाठक विनीत त्रिवेदी ने किया।संचालन प्रशांत त्रिवेदी ने किया, आभार प्राचार्य दिनेश परमार ने माना। पांच दिवसीय भव्य आयोजन 28 नवंबर से दिव्य संतान प्रकल्प सम्मान समारोह के संयोजक पंडित योगेंद्र महंत ने बताया कि 28 नवंबर से लालबाग मैदान इंदौर में पांच दिवसीय आध्यात्मिक सेवा मेले का आयोजन किया जा रहा है जो 2 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसी के अंतर्गत 1 दिसंबर को दिव्या संतान प्रकल्प मातृत्व सम्मान समारोह 5000 गर्भवती और 21000 मातृशक्तियों का समागम होने जा रहा है इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ जानकारी प्रदान करेंगे और संत महात्मा आशीर्वचन देंगे, इसी आयोजन की तरह महू, देपालपुर, सांवेर में अलग-अलग गांवो जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।