सी एम ओ की गाड़ी के नीचे लेटा अतिक्रमण कारी, पुलिस ने हटाया
रिपोर्टर जितेंद्र मालवीय
इटारसी– अतिक्रमण हटाने के दौरान रेलवे स्टेशन के सामने एक अतिक्रमणकारी दुकानदार सीएमओ की गाड़ी के नीचे घुस गया और अतिक्रमण हटाने का विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने उसे वाहन के नीचे से निकाला। इसके बाद सीएमओ मौके से चली गयीं।
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पूर्व नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले ने पुलिस थाने के सामने से रेलवे स्टेशन के पास तक मार्ग किनारे के अतिक्रमण हटाये थे। यहां पेविंग ब्लॉक लगाने की योजना है, लेकिन अब तक यहां काम शुरु नहीं होने के कारण लोगों ने फिर अस्थायी रूप से हाथठेलों पर खानपान सामग्री बेचना शुरु कर दिया था। नगर पालिका ने आज भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखा और इनको हटाया तो यहां के लघु दुकानदारों ने पहले तो सीएमओ ऋतु मेहरा के वाहन को सामने खड़े होकर रोक लिया। इसी दौरान बातचीत करते एक दुकानदार सीएमओ की गाड़ी के नीचे घुस गया। पुलिस ने मुश्किल से उसे बाहर निकाला। इस दौरान दुकानदारों और अतिक्रमण अमले में शामिल कर्मचारियों की बहस होती रही और रेलवे स्टेशन के सामने जाम लग गया।