बैतूल पुलिस ने सटोरियों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही
रिपोर्टर बाबा सोलंकी
बैतूल:- पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार 25 दिसंबर को सटोरियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने सट्टा गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की।वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर नगर क्षेत्र में सट्टा गतिविधियों पर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा 06 स्थानों पर दबिश देकर सट्टा लेखन में लिप्त 6 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।गिरफ्तार आरोपी सुनिल राजुरकर पिता गणपत राजुरकर, उम्र 32 वर्ष, निवासी शंकर नगर, भग्गूढाना राम शर्मा पिता चन्द्रकिशोर शर्मा, उम्र 33 वर्ष, निवासी जवाहर वार्ड, गंज बैतूल तुषार मालवीय पिता राकेश मालवीय, उम्र 22 वर्ष, निवासी लोहिया वार्ड, गंज बैतूल प्रयांशु पाली पिता पप्पू उर्फ राजेश पाली, उम्र 21 वर्ष, निवासी दुर्गा वार्ड, खंजनपुर बैतूल सुरेन्द्र ठाकुर पिता रूपसिंह ठाकुर, उम्र 42 वर्ष, निवासी मोती वार्ड, बैतूल शैलेन्द्र सिंह ठाकुर पिता नारायण सिंह ठाकुर, उम्र 38 वर्ष, निवासी माचना नगर, गंज बैतूल जप्त सामग्री 06 सट्टा पर्ची06 लीड पेन कुल नगदी ₹7,610/पुलिस दल की भूमिका उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक पंचम सिंह, उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ठाकुर, प्र. आरक्षक अरविन्द (185), प्र. आरक्षक शुभम (164), महिला प्र. आरक्षक रंजना राजपूत (540), आरक्षक नितिन (56), एवं आरक्षक शिवकुमार (369) की विशेष भूमिका रही। सूत्र बताते हैं एसडीओपी क्षेत्र अंतर्गत थाना भैंसदेही सहित गुदगांव चौपाटी.सावलमेढा.कोथलकुंड .धाबा.खोमई .धामनगांव.झल्लार.खामला. सहित स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के बस स्टैंड और आधा दर्जन वार्ड के चौक चौराहे पर धुआंधार चल रहे सट्टा /जुआ पर स्थानीय पुलिस कर सकती है कार्यवाही