हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान
रिपोटर राजेश यादव
दिनांक-26/11/2024 को नगर परिषद राजगढ़ के सभाग्रह में संविधान दिवस के उपलक्ष में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर परिषद राजगढ़ के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण पत्रकारगण एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राही उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद के पार्षद गण,पार्षद प्रतिनिधि शंभुलाल परवार एवं अधिकारी कर्मचारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीवन सिंह सिसोदिया नगर परिषद के रघुनाथ जी वसुनिया,अर्जुन चोयल,देवेंद्र मालवीय,राजकुमार ठाकुर, जितेंद्र सिंह भाटी, उपस्थित हुए। पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों द्वारा योजना के बारे में अपनी-अपनी सफलता की कहानी श्रीमति पार्वती शाही, शायबबाई पवार ,राधाबाई ,सुनीता कमेडिया,सुनीता पवार,कांकुसिंह पवार द्वारा अपने अपने अनुभव बताएं एवं योजना द्वारा दिए गए लाभ के बारे में विस्तृत बताया गया । अंत में आभार RSI श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी नगर परिषद राजगढ़ के सोशल मीडिया प्रभारी देवेंद्र मालवीय द्वारा दी गई।