2016 में घोषित हाईवे से जिला मार्ग को जोड़ने वाला खरगोन रोड़ बाईपास सड़क मार्ग अब जर्जर
रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान।
अतिक्रमण का शिकार हो रहा हैे। इस दिशा में ना तो नगर पालिका और ना ही राजस्व विभाग द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। एक और सनावद नगर का इंदौर इच्छापुर राजमार्ग से अवंती सुतमिल परिसर के सामने शंकर मंदिर से पीरानपीर शीतलामाता टेकरी, गायत्री शक्ति पीठ होते खरगोन रोड के पुरानी मंडी चौराहे पर बायपास मार्ग को जोड़ता है।वह बीते वर्षों में अपनी भार क्षमता से अधिक वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हो चुका है। दूसरी और भू राजस्व संहिता के प्रावधानों में इस मार्ग कुछ चिन्हित अतिक्रमण पर अब तक की कार्रवाई का कागजों पर सफर करना ही बताया जाता है।
जबकि दो टुकड़ो में बनाए गए इस मार्ग पर धार्मिक स्थल, स्कूल, अनाज मंडी, अस्पताल और अनेक आवासीय बस्तियां स्थित हैं। इस मार्ग से अतिक्रमण हटाने को लेकर नागरिक प्रशासन से अनेक बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन जो अतिक्रमण चिन्हित कर लिए गए हैं उन्हें भी नहीं हटाया जाना बताया जाता है। जबकि यातायात की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इस क्षतिग्रस्त खरगोन रोड बायपास मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं घटित होने की संभावना बनी रहती हैं। ऐसे में शनिवार को बायपास मार्ग के गड्ढों के कारण रात्रि एक वाहन के एक्सल टूटने पर होने वाली दुर्घटना का टलना बताया जाता है।
*रोड के दोनों और पसर रहा अतिक्रमण*
दो हिस्से में बने इस मार्ग को लगभग आठ वर्ष पूर्व नगर पालिका प्रशासन ने खरगोन रोड बायपास मार्ग घोषित किया था। इस बायपास मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री वाहन और मालवाहक वाहन गुजरते हैं। पिछले 20 सालों में यह बायपास अतिक्रमण का शिकार हो गया है। नागरिकों ने बताया कि इस बायपास मार्ग पर शंकर मंदिर से लेकर खरगोन रोड स्थित पुरानी मंडी तक अनेक स्थानों पर अवैध निर्माण किया गया है। इस कारण भारी वाहनों के आवागमन के दौरान यहां पर अक्सर चक्काजाम की स्थिति निर्मित होती है। इस बायपास मार्ग पर नई मंडी से खरगोन मार्ग तक के सेंटर से चौड़ाई 52 फीट बताई जाती है। लेकिन दोनों ओर अतिक्रमण होने के कारण सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है। इसलिए इस बायपास मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए। ताकि इस बायपास मार्ग पर चक्काजाम और दुर्घटना की संभावना को कम हो सके। वही नागरिकों की मांग है कि वही बायपास मार्ग की मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण की ओर नगर पालिका की जिम्मेदार द्वारा ध्यान दिया जाए। इस मार्ग का डामरीकरण किया जाए। ताकि वाहनों को आवागमन में सुविधा हो।
*क्या कहना है इनका*
नगर पालिक द्वारा खरगोन रोड पुरानी मंडी चौराहे से नई कृषि उपज मंडी गेट तक बनाए बाय पास रास्ते पर जो भी अतिक्रमण हे उसे हटाने के लिए नपा सीएमओ एवं तहसीलदार निर्देश दिए जावेंगे। *पीके अगास्या एसडीएम बड़वाह* । नपा के उक्त बाय पास मार्ग पर हो रहे गड्ढों का शीघ्र पेच वर्क किया जावेंगा l *सुनीता इंदर बिर्ला नपाध्यक्ष*