भटगांव में पुलिस गश्त की खुल रही पोल
रिपोर्टर मितेन्द्र घृतलहरे
शराबी असमाजिक तत्वों का शाम होते हीं चौक चौराहो में गली गलोच के साथ जमावडा
ब्राम्हण पारा में असमाजिक तत्वों द्वारा मन्त्र तंत्र विद्या का भय व्याप्त
भटगांव :- नगर पंचायत भटगांव में इन दिनों पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था की लगातार पोल खुलती जा रही है नगर के चौक चौराहो में शराबी, असमाजिक तत्वों के जमाव के साथ साथ बीच -बीच में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं बड़े तालाब पार पूर्ण रूप से शराबीयो का अड्डा बन चूका है जिससे रोजाना निस्तारी करने वाले आम जनता शराब की शीशी, चकना के अवशेषों से परेशान नजर आ रहे है लेकिन इस सबके बावजूद भी भटगांव थाना पुलिस इन वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
नगर में आश्चर्य चकित करने वाली बात यह निकल कर विगत रात्रि सामने आया की बस्ती अंदर के गुड़ी चौक में एवं केशरवानी धर्मशाला के पास मुख्य मार्ग में असमाजिक तत्वों द्वारा रात्रि 12बजे
शनि मंदिर से दिए चुराकर बिच रोड के मध्य दोनों स्थानों में आटा का स्टार नुमा आकृति बना कर बंदन, ग़ुलाल, लगाकर बीच में दिया जाला दिया गया था जिससे गुड़ी चौक व सलोनीकाला मुख्य मार्ग के आस पास के लोगो में काफ़ी भय व्याप्त देखने को मिला लेकिन जब मुख्य चौक चौराहो के सीसी फुटेज को खगला गया तो मोहल्ले के हीं कुछ असमाजिक तत्वों का फुटेज निकल कर सामने आया जो प्रत्येक रात्रि 12 से 01 बजे तक मुख्य चौक चौराहो गली में घूमते नजर आ जाते है जिससे यह अंदेशा लगा सकते है की पुलिस गस्त के न होने से निर्भीक हो गए है.
वही आश्चर्य करने की यह बात सामने आ रही है की शाम 6 बजे से रात्रि पर्यन्त नगर के प्रत्येक चौक चौराहो में, तालाब के पचरियो में, मंदिर के ऊपर निचे खुले आम शराबीयो का पखवाडा जमा रहता है जिन पर किसी प्रकार की कार्यवाही देखने को नहीं मिली है यहाँ प्रश्न यह उठता है की 5 किलोमीटर दूर सबरिया डेरा से यहाँ तक महुआ शराब कैसे आ रहे है और आ रहे है तो पुलिस क्या कर रही है.
शाम होते हीं नगर के चौक चौराहो में अब औरतों, बच्चो, आम नागरिकों का निकलना बंद हो गया है क्योंकि अब चौक चौराहो पर असमाजिक तत्वों का अड्डा व अपशब्द सुनाई देने लगा है.
नगर में विगत 1माह से शराब से संबधित कोई बड़ी कार्यवाही भी नहीं किया गया है जबकि नगर के प्रत्येक मोहल्लो चौक चौराहो पर शराब सुगमता से मिलते नजर आ रही है. अब नगर के अधिकाश युवा पीढ़ी शराब के चुगल में फसते नजर आ रहे है जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकरण की निद्रा में सोये है अब आगे यह देखना है की किसी प्रकार की कार्यवाही होती है या नहीं.,रात्रिकालीन गस्त को और बढ़ाया जायेगा व रात्रि में किसी भी प्रकार का संदिग्ध, असमाजिक व्यक्ति मिलेगा उसकी जांच करके तत्काल कार्यवाही की जावेगी,,
विजय सिंह ठाकुर एस.डी.ओ.पी-बिलाईगढ़