महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया दिल्ली विश्विद्यालय में एनएसयूआई जीत का जश्न।
संवाददाता बालकिशन नामदेव
ढोल नगाड़े,बम फटके और मिठाई बांट कर मनाया जश्न।
कटनी।देश के सर्वोच्च विश्विद्यालय दिल्ली विश्विद्यालय में सात साल बाद एनएसयूआई ने अध्यक्ष एवं सह सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को हराकर जीत हासिल की है।कटनी में एनएसयूआई द्वारा कटनी के लीड तिलक कॉलेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया जीत का जश्न मनाया गया,जिला एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम मिश्रा ने बताया की दिल्ली विश्विद्यालय में पूरे देश के छात्र अध्यन करते है,उन्होंने भाजपा समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी को हराकर शानदार जीत दर्ज की गई,देश की छात्र शक्ति ने नरेंद्र मोदी की छात्र विरोधी नीतियों को नकार दिया है।जिसे लेकर समूचे देश के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं छात्रों में हर्ष व्याप्त है।आज तिलक कॉलेज में बम फटके फोड़कर एवं मिठाई वितरित कर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश एनएसयूआई सचिव अजय खटिक,आशीष चतुर्वेदी,अभिषेक प्यासी,विकास दुबे,प्रिंस वंशकार,सौरभ पांडे,प्रज्ज्वल साहू,अनुराग पटेल,अनूप सिंह,अंकित रजक,हिमांशु दहिया,जगत पाल,हेमा चौधरी,करण वर्मा,राजन पटेल,शुभम साहू,मनु Iतिवारी,अभिषेक गुप्ता,बिट्टन तिवारी,वीरेंद्र सिंह,आदित्य ठाकुर,शुभांशु पटवा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रही।