कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश
संवाददाता राजपाल सिंह
देवास । जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर श्री गुप्ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
पुराना मकान गिर जाने पर मुआवजा राशि दिलाई जाये
जनसुनवाई में आवेदक सुरेसिंह निवासी घिचलाई तहसील सोनकच्छ ने पुराना मकान गिर जाने पर मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
जंगली जानवरों द्वारा फसल नुकसान करने के संबंध में
जनसुनवाई में ग्राम मलपुरा और खुंटखेड़ा तहसील सोनकच्छ के किसानों ने जंगली जानवरों द्वारा फसल नुकसान करने पर जानवरों को वन विभाग भेजने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
प्लाट से अवैध कब्जा हटवाया जाये
जनसुनवाई में आवेदिका मायाबाई पिता कमल निवासी पोलाय जागीर तहसील सोनकच्छ ने प्लाट पर से अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
ग्राम बसाहट की भूमि को ग्राम आबादी भूमि में परिवर्तित किया जाये
जनसुनवाई में ग्राम संवरसी तहसील टोंकखुर्द के निवासियों ने ग्राम बसाहट की भूमि को ग्राम आबादी भूमि में परिवर्तित करने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
कृषि भूमि पर जाने के लिए रास्ते से अतिक्रमण हटवाया जाये
जनसुनवाई में आवेदकगण चुन्नीलाल विशनानी, चिराग विशनानी, तुलसीदास विशनानी और पिताम्बर विशनानी ने कृषि भूमि पर जाने के लिए रास्ते से अतिक्रमण हटवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
ये आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन के सीमाकंन, बिजली बिल कम कराने, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।