Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

नारी शक्ति जागरण के लिये राजिम विभाग में बालिका शिविर

रिपोर्टर –जयविलास शर्मा

19 विद्यालय के 190 छात्रा हुवे शामिल दो दिन में विविध कार्यक्रम

गरियाबंद — विद्याभारती ने नारी शक्ति जागरण को लेकर 23 और 24 नवम्बर को धमतरी जिला के नगरी में दो दिवसीय बालिका शिविर का आयोजन कराया जिसमें राजिम विभाग के 19 सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के 18 संरक्षकों के देखरेख में 190 छात्राएं शामिल हुयी विभिन्न विधाओं के आयोजन में देवभोग शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 17 छात्राओं ने भाग लिया।देवभोग के संरक्षकों में प्राधानाचार्य मनोज रघुवंशी आचार्य मधु रघुवंशी और मनीषा ठाकुर के सफल संरक्षण में विभिन्न विधाओं में भाग लिया।वहीं लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल व्यवस्थापक तस्मित पात्र,लक्ष्मीनारायण अवस्थी,विजय मिश्रा तथा प्राचार्य नरेंद्र साहू ने पर्वतारोहण में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु साहसी बालिकाओं को बधाई दी है।

*नारी शक्ति जागरण के तीन मुख्य बिन्दुओं में फोकस*

विद्या भारती के दो दिवसीय आयोजन नारी शक्ति जागरण के कर्तृत्व, मातृत्व और नेतृत्व इन तीन मुख्य बिन्दुओं पर फोकस रहा अर्थात नारी को अपना कार्य कैसे करना है मातृत्व की भूमिकाओं को कैसे निर्वाहन करना है और समाज में नारी का नेतृत्व कैसे होना चाहिये इस पर गोष्ठी रखा गया।

*दो दिन में विभिन्न विधाओं पर हुये बालिका शिविर*

नगरी के आत्मानंद स्कुल में आयोजित राजिम विभाग के बालिका शिविर में रसोई घर के सौंदर्य प्रसाधन, असुरक्षा, स्वास्थ्य,साईबर क्राइम,भारत के वीर नारीयों के जीवन सहित रात्रीकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दूसरे दिन सिहावा स्थित श्रृंगीऋषि मंदिर की चोटी पर पर्वतारोहण कर पताका फहराया,जहां वहां के पुजारी ने श्रृंगीऋषि के इतिहास को बताया।जिसके लिये साहसी छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
error: Content is protected !!