शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में संविधान दिवस का आयोजन
रिपोर्ट श्याम आर्य
आज दिनांक 26/11/2024 को शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मिलित इकाई भीमपुर एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रभारी प्राचार्य श्री लेखराम दर्शिमा के संरक्षण में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री शंकर सातनकर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। प्राचार्य महोदय द्वारा संविधान सभा के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ रामचन्द्र गुजरे द्वारा संविधान निर्मात्री समिति व डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय भीमपुर एवं शासकीय मॉडल स्कूल के छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से मानव श्रृंखला बनाकर संविधान जागरूकता का सन्देश दिया गया।इस अवसर पर सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ शोभा बघेल,डॉ रजनी मर्सकोले, श्री जी एल प्रजापति, डॉ निलेश धुर्वे, श्री दसरु यदुवंशी, कु निहारिका गोहर, शासकीय मॉडल स्कूल भीमपुर से प्रभारी प्राचार्य श्रीमती आशा साहू एवं समस्त स्टॉफ सदस्य, बीए/बीएससी के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।